सासाराम में ईवीएम ट्रक को लेकर मचा बवाल — DM-SP ने दी सफाई, बोले कोई गड़बड़ी नहीं, सिर्फ खाली बॉक्स थे

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सासाराम में ईवीएम को लेकर बड़ी हलचल मच गई। बुधवार की रात वज्रगृह यानी स्ट्रांग रूम के बाहर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। मामला तब बढ़ा जब देर रात एक ट्रक को बाजार समिति परिसर में प्रवेश करते देखा गया। लोगों को लगा कि ट्रक में ईवीएम लाए जा रहे हैं और कहीं न कहीं चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश हो रही है। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही रोहतास की डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को शांत कराया और देर रात संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर सफाई दी। डीएम उदिता सिंह ने बताया कि ट्रक में कोई ईवीएम नहीं थी, बल्कि वो स्टील के खाली बॉक्स लेकर आया था, जिनका उपयोग मतगणना के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि ट्रक जैसे ही वज्रगृह के अंदर गया, कुछ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने उसे रोक लिया और शक जताने लगे। लेकिन प्रशासन ने सबके सामने ट्रक की जांच करवाई, जिसमें सारे बॉक्स खाली निकले। किसी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता नहीं पाई गई।

डीएम ने यह भी कहा कि संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से यह स्पष्टीकरण मांगा गया है कि ट्रक को इतनी देर रात परिसर में क्यों भेजा गया। वहीं एसपी रौशन कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लागू है — सीसीटीवी, पुलिस बल और पैरामिलिट्री जवान लगातार निगरानी में हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी होना असंभव है।

उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। मतगणना से पहले प्रशासन ने निगरानी और सुरक्षा और बढ़ा दी है। डीएम और एसपी दोनों ने भरोसा दिलाया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है, और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को खुद निगरानी का अधिकार दिया गया है। यानी सासाराम में जिस ईवीएम ट्रक पर बवाल मचा — वो निकला सिर्फ एक गलतफहमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *