जबलपुर। बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने बड़ा बयान दिया है। जबलपुर पहुंचे किशन प्रजापत ने केंद्र सरकार से मांग की कि भारत को बांग्लादेश से अपने संबंध खत्म कर व्यापारिक प्रतिबंध लगाने चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में कड़े कदम उठाने चाहिए।
राष्ट्रीय संयोजक ने बांग्लादेश हिंसा को वैश्विक चुनौती बताते हुए आरोप लगाया कि वहां पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक कट्टरता की विचारधारा से जुड़े लोग सरकार चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को घरों से निकाला जा रहा है, उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। किशन प्रजापत ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर विश्व समुदाय की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि जमाती विचारधारा से जुड़े लोग लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं।
इसी बीच हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्य यात्रा में राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत स्वयं शामिल हुए और यह यात्रा हिंदू एकता का संदेश देते हुए शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी।
इससे पहले जिला प्रशासन ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में संभावित तनाव को देखते हुए शौर्य यात्रा की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद संगठन ने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को भव्य रूप से शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्य यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया।

