कहानी के आखिरी हिस्से को पूरा करने लौट रहे हैं विजय सलगांवकर, इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की दृश्यम 3

अजय देवगन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म दृश्यम के तीसरे पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने इस इंतजार पर मुहर लगा दी है। दृश्यम 3 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के किरदार में लौटते नजर आएंगे।

जारी किए गए वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज के साथ परिवार की अहमियत और अब तक की कहानी की झलक दिखाई गई है। करीब एक मिनट तेरह सेकंड के इस वीडियो में पहले दोनों हिस्सों की यादें ताजा कराई गई हैं और वॉइस ओवर में अजय कहते हैं कि उनका सच और सही सिर्फ उनकी फैमिली है। वीडियो के अंत में साफ संकेत दिया गया है कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।

मेकर्स ने साफ कर दिया है कि विजय सलगांवकर की कहानी का अंतिम अध्याय अब सामने आने वाला है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं और दृश्यम 3 अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि दृश्यम फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, जबकि दृश्यम 2 साल 2022 में आई और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। अब दर्शकों की नजरें 2 अक्टूबर 2026 पर टिकी हैं, जब दृश्यम 3 के साथ विजय सलगांवकर की कहानी अपने अंजाम तक पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *