पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गर्मी अब हर तरफ महसूस की जा रही है। और इस बीच बीजेपी सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन का एक बयान सियासी हलचल मचा रहा है। दरभंगा के चुनावी दौरे से लौटने के बाद उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा — “इस बार बिहार में बम-बम जीत होगी! पहले से भी ज़्यादा बड़ी, ऐतिहासिक और जबरदस्त जीत NDA की होने जा रही है।”
रवि किशन ने दावा किया कि जनता का मूड पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने कहा — “लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान की विकास नीति पर भरोसा कर रहे हैं। पूरे बिहार में जोश है, ऊर्जा है और जनता विकास के नाम पर वोट देने के लिए तैयार है।”
अपने दरभंगा दौरे को लेकर उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर वहां मखाना प्रोसेसिंग प्लांट शुरू होने जा रहा है, जिससे किसानों और व्यापारियों को सीधा फायदा मिलेगा। रवि किशन ने मुस्कुराते हुए कहा — “दरभंगा अब मखाने की राजधानी बनने जा रहा है। वहां का मखाना अब सिर्फ भारत में नहीं, विदेशों में भी बिकेगा — डॉलर और पाउंड में उसकी कीमत तय होगी।”
उन्होंने चिराग पासवान की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह परियोजना बिहार की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के बड़े अवसर खोलेगी।
रवि किशन ने अंत में एक बार फिर आत्मविश्वास से कहा — “बिहार की जनता अब बदल चुकी है। अब यहां जात-पात नहीं, काम की बात होती है। जनता को चाहिए विकास, स्थायित्व और तरक्की — और यह सिर्फ NDA ही दे सकता है। इस बार बिहार बोलेगा… ‘बम-बम NDA!’”
इस बयान के साथ रवि किशन ने चुनावी माहौल में एक नई चमक भर दी है — और अब सबकी नज़रें बिहार के “बम-बम नतीजों” पर टिकी हैं।

