Welcome to the Jungle: 20 साल बाद पर्दे पर लौटी अक्षय-रवीना की सुपरहिट जोड़ी, टीजर ने मचा दिया धमाल

क्रिसमस के खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर ने जहां फिल्म के भव्य स्तर और एंटरटेनमेंट का अंदाजा दिया, वहीं उस खबर पर भी मुहर लगा दी जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। करीब 20 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।

टीजर में अक्षय और रवीना की केमिस्ट्री ने सीधे 90 के दशक की यादें ताजा कर दी हैं। पुराने गानों और फिल्मों में इस जोड़ी को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। दोनों के बीच की सहजता और तालमेल देखकर साफ लगता है कि वक्त भले गुजर गया हो, लेकिन इस जोड़ी का जादू आज भी कायम है।

अक्षय कुमार, जो ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं, एक बार फिर अपने उसी चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त बैलेंस दिखाई देता है। वहीं रवीना टंडन की दमदार एंट्री कहानी में नई ऊर्जा और फ्रेशनेस भर देती है। अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म पुराने फैंस के लिए नॉस्टैल्जिया की सवारी होगी और नए दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट पैकेज साबित होने वाली है।

‘वेलकम टू द जंगल’ में सितारों की लंबी फौज भी देखने को मिलेगी, जिसमें सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, दिशा पटानी, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और पुनीत इसर जैसे नाम शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म 2026 के मध्य में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आएगी, अक्षय और रवीना की यह जोड़ी फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी बनकर सामने आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *