‘समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा, चिल्लाना मत’… कफ सिरप मामले पर सदन में गरजे योगी, विपक्ष पर कसा तंज, बोले—देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में, एक यूपी में

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कफ सिरप मामले को लेकर सदन का माहौल पूरी तरह गर्म नजर आया। विपक्ष के सवालों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त तेवर दिखाते हुए साफ कहा कि कोई भी आरोपी बचेगा नहीं और समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा, इसलिए चिल्लाने की जरूरत नहीं है।

सीएम योगी ने सदन में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है और पूरे मामले में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए हैं, लेकिन यूपी सरकार कानून के मुताबिक हर दोषी पर सख्ती से कार्रवाई करेगी और जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष से झूठ बुलवाया जा रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और दूसरा उत्तर प्रदेश में, इशारों में उन्होंने विपक्ष की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने सदन में कहा कि कफ सिरप के मामले से जनमानस प्रभावित हुआ है। उन्होंने गाजियाबाद में पकड़े गए सिरप के ट्रक का जिक्र करते हुए कहा कि 128 मुकदमे मामूली धाराओं में दर्ज किए गए हैं, जबकि पड़ोसी राज्यों में NDPS एक्ट के तहत आरोपी जेल में हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार इन मामलों में भी बुलडोजर चलाएगी।

इसी सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र करते हुए साफ संकेत दिया कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है। सदन में दिए गए इस बयान के बाद कफ सिरप मामला एक बार फिर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *