भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को साढ़े छह साल बाद मंजूरी मिलने पर सियासत तेज हो गई है। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन के सामने खड़े होकर एक वीडियो जारी किया और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले एलिवेटेड प्रोजेक्ट को लटकाया गया और अब सालों बाद फिर से मंजूरी दी जा रही है। सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि जिस तरह दिल्ली में कोहरा और प्रदूषण है, उसी तरह बीजेपी ने मध्य प्रदेश और इंदौर में भी प्रदूषण फैला रखा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यह प्रोजेक्ट सिर्फ इसलिए रद्द किया था क्योंकि इसका श्रेय कांग्रेस को जाता, और अब साढ़े छह साल बाद दोबारा मंजूरी दे दी गई।
सज्जन वर्मा के इस बयान पर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं, जैसा व्यक्ति होता है वह दूसरों को भी वैसा ही देखता है। ऐसी घटिया भाषा और बयानबाजी सज्जन सिंह वर्मा को शोभा नहीं देती। विधायक भगवानदास ने कहा कि किस मंच पर क्या बोलना चाहिए, इसका ध्यान रखना चाहिए, आपके पास बात रखने के लिए कई उचित मंच हैं। इस तरह के बयान देकर आप अपना ही चरित्र उजागर करते हैं और यही दिखाते हैं कि कांग्रेस की सोच आखिर कैसी है।

