जब भी मौका मिला कांग्रेस-विपक्ष ने बिहार को अपमानित किया..,’ राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम डॉ. मोहन, जानें क्या कहा?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर गया के हरिदास सेमिनरी स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब भी मौका मिला, कांग्रेस और विपक्ष ने बिहार को अपमानित किया। उन्होंने पूछा कि कहां महात्मा गांधी की कांग्रेस, जो राम राज्य की कामना करती थी, और कहां आज की राहुल गांधी की कांग्रेस। डॉ. यादव ने कहा कि राहुल गांधी जब बोलते हैं तो देश और देशवासियों का अपमान करते हैं, विदेश जाते हैं तो वहां भी देश का अपमान करते हैं और अब लोकतंत्र को कलंकित कर रहे हैं।

सीएम डॉ. यादव ने सेना का सम्मान करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जवान 24 घंटे जान की बाजी लगाते हैं, लेकिन राहुल गांधी इसका प्रमाण मांगते हैं। उन्होंने कहा कि सेना का अपमान करने वाले राहुल को इसका जवाब बिहार की जनता देगी। इसके साथ ही डॉ. यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के नेताओं पर भी हमला किया और कहा कि बिहार का अपमान करना उनकी आदत बन गई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए गठबंधन बिहार में विकास और चहुंमुखी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने बिहार में एनडीए के शासन के दौरान रोजगार, पलायन में कमी और युवाओं के लिए अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के लोग हर सामान्य कार्यकर्ता को भी अवसर देते हैं और बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल बन चुका है।

डॉ. मोहन यादव ने गया की सांस्कृतिक और धार्मिक विशेषताओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि गया का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सांस्कृतिक विकास की धारा बह रही है। उन्होंने उज्जैन और अयोध्या में हुए भव्य निर्माणों का उदाहरण देते हुए कहा कि गया में भी ऐसा होना चाहिए।

इस दौरान डॉ. यादव ने बिहार की जनता को आश्वासन दिया कि एनडीए गठबंधन उनके विकास और भलाई के लिए लगातार काम कर रहा है और चुनाव में जनता इसका जवाब देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *