लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत में कफ सिरप का मामला इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसी मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा कि आखिर “कफ सिरप” का नाम आते ही प्रदेश की भाजपा सरकार को अचानक खांसी क्यों आने लगती है? अखिलेश ने तंज किया कि अगर मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं कर पा रहे, तो कम से कम ‘मुख मंत्री’ की तरह मुख खोलकर कुछ बोल ही दें। उन्होंने कहा कि कफ सिरप के अरबों के घोटाले में सीएम का मूक बने रहना जनता के मन में कई नई आशंकाएं खड़ी कर रहा है।
अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि गृह विभाग, औषधि प्रशासन और गोपनीय विभाग सभी मुख्यमंत्री के पास हैं, फिर भी इतने बड़े मामले में ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? आखिर मुख्यमंत्री किसके दबाव में चुप हैं? क्या मेडिकल माफिया सरकार पर हावी हो चुका है, या फिर उसके साथ किसी तरह का अपनापन निभाया जा रहा है? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मेडिकल माफिया के डर से बुलडोजर की टंकी में कफ सिरप डालकर उसे बेसुध कर दिया गया हो? या फिर माफियाओं के आतंक ने अपराध के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे को ही कमजोर कर दिया है?
अखिलेश के इन सवालों के बाद साफ है कि कफ सिरप वाला मुद्दा अब राजनीतिक रूप से और ज्यादा गर्माने वाला है।

