जबलपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना वह उचित नहीं समझते, क्योंकि जिन्हें उनकी अपनी ही पार्टी गंभीरता से नहीं लेती, उन्हें वह क्यों तवज्जो दें।
दरअसल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां वे महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। मंच से संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज से करीब सौ साल पहले कुछ मराठियों ने इस शिक्षण संस्थान की नींव रखी थी और आज यह संस्था अपने गौरवशाली सौ साल पूरे कर चुकी है, जो अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं, इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है। फडणवीस ने कहा कि जब राहुल गांधी को उनकी खुद की पार्टी ही तवज्जो नहीं देती, तो वह उन्हें जवाब क्यों दें। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में मनरेगा समेत कई सरकारी संस्थाओं को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने यह बयान दिया।

