क्या विराट कोहली एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नजर आएंगे, क्या वह अपना संन्यास तोड़ सकते हैं, यह सवाल इसलिए उठने लगा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज की इमोशनल पोस्ट ने करोड़ों फैंस के दिलों को छू लिया है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक भावना हैं, एक ऐसा जुनून जो मैदान पर उतरते ही करोड़ों दिलों की धड़कन बन जाता है। भले ही किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन फैंस के दिलों से वह कभी रिटायर नहीं हुए। इसी जज्बात को आवाज दी है भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने, जिनकी एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर तूफान बनकर छा गई है और हर विराट फैन को इमोशनल कर गई है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की बल्लेबाजी का एक वीडियो साझा किया और उसके कैप्शन में ऐसी बात लिख दी, जिसने लाखों फैंस की आंखें नम कर दीं। सिद्धू ने लिखा कि अगर भगवान उन्हें सिर्फ एक ही इच्छा मांगने का मौका दें, तो वह विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से लिया गया संन्यास वापस करवाने की प्रार्थना करेंगे। सिद्धू के मुताबिक विराट का लाल गेंद वाला क्रिकेट छोड़ना सिर्फ एक खिलाड़ी का फैसला नहीं था, बल्कि यह डेढ़ अरब भारतीयों के दिलों को लगा झटका था। उन्होंने विराट की फिटनेस की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 24 कैरेट सोना बताया और कहा कि उनकी फिटनेस आज भी 20 साल के युवा जैसी है।
सिद्धू की यह पोस्ट इसलिए खास बन गई, क्योंकि यह सिर्फ उनकी राय नहीं, बल्कि हर उस फैन की भावना है जो विराट कोहली को एक बार फिर सफेद जर्सी में, लाल गेंद के खिलाफ जूझते हुए देखना चाहता है। सोशल मीडिया पर हजारों फैंस इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं और कमेंट में लिख रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट विराट के बिना अधूरा है।
साल 2025 को क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे, क्योंकि इसी साल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। 37 साल के विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। माना गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन, खासकर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों से परेशानी, उनके फैसले की वजह बना। हालांकि पर्थ टेस्ट में लगाया गया शतक इस बात का सबूत था कि क्लास कभी खत्म नहीं होती, फिर भी उनके संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया था। उनसे कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके थे।
टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली ने अपना पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर लगाया, क्योंकि वह टी20 से तो 2024 में ही रिटायर हो चुके थे। 2025 में व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट ने शानदार वापसी की और पूरे साल उनका बल्ला जमकर बोला। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़कर यह साफ कर दिया कि वह 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

