क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे वनडे से संन्यास? राजीव शुक्ला ने कह दी बड़ी बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भारत के लिए मैदान में उतरेंगे। टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद ये दोनों अब केवल वनडे क्रिकेट में खेल रहे हैं। इस समय क्रिकेट फैंस के बीच यही सवाल है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेलेंगे या अब संन्यास लेने वाले हैं।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि रोहित और विराट अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं रखते। शुक्ला ने ANI को बताया कि इन दोनों की टीम में मौजूदगी भारत के लिए बेहद फायदेमंद है और उनकी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत सुनिश्चित करने में मदद करेगी।

राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि आखिरी सीरीज के बारे में किसी तरह के कयास लगाने की जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेंगे। इस बयान से साफ हो गया कि रोहित और विराट अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच में नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित शर्मा कप्तान नहीं रहेंगे। पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने टीम इंडिया को खिताब दिलाया था, लेकिन अब इस सीरीज में वह केवल खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर टीम का नेतृत्व करेंगे।

19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। अब देखना यह है कि नए नेतृत्व में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा प्रदर्शन करती है और रोहित-विराट की बल्लेबाजी किस तरह से टीम की सफलता में योगदान देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *