इंदौर। इंदौर से दुखद खबर आई है कि 30 वर्षीय महिला कांस्टेबल प्रिया यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
प्रिया यादव डिस्ट्रिक्ट रिजर्व पुलिस (DRP) लाइन, इंदौर में तैनात थीं और एरोड्रम थाना क्षेत्र के शुभम नगर में रहती थीं।
सूत्रों के मुताबिक प्रिया के पति का कुछ समय पहले देहांत हो गया था और उन्हें अनुकंपा के आधार पर पुलिस में भर्ती किया गया था।
घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है जब परिजनों ने प्रिया को फंदे पर लटका हुआ पाया और चीख-पुकार मच गई।
एरोड्रम पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ जारी है।
अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और शुरुआती जांच में भी मौत के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
पुलिस हर पहलू से घटना की तफ्तीश कर रही है और आगे की आधिकारिक जानकारी मिलने पर प्रतिबंधित कार्रवाई पर प्रकाश डाला जाएगा।

