महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन में मध्य प्रदेश की पांच बेटियों ने ऐसा धमाका किया है कि पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई है। पहली बार एमपी की पाँच खिलाड़ी एक साथ WPL का हिस्सा बनी हैं। एमपी की 12 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से केवल पाँच का चयन हुआ है, और ये पाँचों छोटे शहरों से उठकर बड़े मंच पर अपनी चमक बिखेरने जा रही हैं। ग्वालियर की अनुष्का शर्मा, शहडोल की पूजा वस्त्राकर, छतरपुर की क्रांति गौड़, सीधी की संस्कृति गुप्ता और भोपाल की राहिला फिरदौस… ये हैं वो नाम जो अब WPL 2026 में अपना दम दिखाएंगी।
सबसे ज्यादा चर्चा शहडोल की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की रही, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 लाख के बेस प्राइस पर बोली लगाकर सीधे 85 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। पूजा इस ऑक्शन में एमपी की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए छतरपुर की क्रांति गौड़ को अपनी टीम में शामिल कर लिया। क्रांति की पहली बोली दिल्ली ने 50 लाख के बेस प्राइस पर लगाई थी, लेकिन आख़िरकार यूपी ने उन्हें वापस ले लिया।
ग्वालियर की अनुष्का शर्मा भी इस बार खूब चमकीं, जिन्हें गुजरात जाइंट्स ने 10 लाख के बेस प्राइज से बढ़ाकर 45 लाख रुपये में खरीदा। सीधी की संस्कृति गुप्ता और भोपाल की राहिला फिरदौस को मुंबई इंडियंस ने क्रमशः 20 लाख और 10 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। यह सिलेक्शन इस बात का प्रमाण है कि छोटे शहरों की प्रतिभाएँ अब देश के सबसे बड़े महिला क्रिकेट मंच पर मजबूती से अपनी जगह बना रही हैं।
मेगा ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ी नीलामी में शामिल थीं, और पाँच टीमों ने कुल 67 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें 23 विदेशी स्टार्स भी शामिल हैं। लेकिन इस बार एमपी की बेटियों ने जो शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है, उसने राज्य को WPL 2026 से पहले ही सुर्खियों में ला दिया है। WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से और फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा, जहाँ अब एमपी की लड़कियाँ भी अपना जलवा दिखाती नज़र आएंगी।

