बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी माहौल में गरमी और जोश दोनों बढ़ते जा रहे हैं। भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ओझा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की। बारिश के बावजूद मैदान में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, और जैसे ही योगी मंच पर पहुंचे — चारों ओर गूंज उठे नारे, “जय श्री राम!” और “योगी-योगी!”
योगी आदित्यनाथ ने अपने आक्रामक अंदाज़ में विपक्ष पर सीधा वार किया। बोले — “नीतीश कुमार की सरकार बनते ही माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों को सम्मान मिला है। आज हर परिवार के पास राशन कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड है — जो काम कांग्रेस और आरजेडी की सरकारें कभी नहीं कर पाईं।”
भीड़ ने तालियों से स्वागत किया जब योगी ने तंज कसा — “जो लोग जानवरों का चारा खा गए, वो बिहार का विकास क्या करेंगे?”
सभा के बीच योगी ने राम मंदिर का मुद्दा भी पूरे जोश से उठाया। उन्होंने जनता से सवाल किया — “राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं?”
हजारों लोगों ने एक सुर में जवाब दिया — “हाँ!”
योगी बोले — “याद रखिए, समाजवादी पार्टी ने कभी राम भक्तों पर गोली चलवाई थी, और आज वही लोग विकास की बात कर रहे हैं। हमने वादा किया था कि माफिया राज खत्म करेंगे, और आज यूपी का माफिया भाग रहा है।”
उन्होंने कहा कि बिहार अब जंगलराज से बाहर निकल चुका है। अब बिहार का नाम पलायन से नहीं, प्रगति से जुड़ रहा है। युवाओं को रोजगार और शिक्षा के नए अवसर मिल रहे हैं। जो विकास पचास साल पहले होना चाहिए था, वो अब तेज़ी से धरातल पर उतर रहा है।
सभा में भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा ने जनता से भावुक अपील की — “योगी आदित्यनाथ जी सिर्फ एक मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि प्रेरणा हैं। विपक्ष ने जनता को बरसों तक भ्रम में रखा, लेकिन अब बिहार बदलाव के लिए तैयार है। भाजपा ही जनता का सच्चा विकल्प है।”
सभा के अंत में पूरा माहौल जोश और नारों से गूंज उठा —
“मोदी-योगी ज़िंदाबाद!”
“भाजपा फिर एक बार!”
बारिश की बूंदों के बीच भी भीड़ का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा था —
और शाहपुर की ज़मीन से उठती आवाज़ साफ कह रही थी —
“इस बार बिहार में विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है!”

