क्या आप भी चाहते हैं मनचाहा फल? W4 ज़ोन में रखें ये 1 कागज़ और देखें कैसे कायनात करती है आपकी इच्छा पूरी!

Manifest Your Wishes : अगर आपको ऐसा लगता है कि मेहनत के बावजूद आपकी इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं, तो एक बार W4 ज़ोन की इस प्रक्रिया को आज़मा कर देखिए.

Manifest Your Wishes : हर इंसान के जीवन में कुछ न कुछ इच्छाएं होती हैं – कुछ छोटी, कुछ बड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में ऐसी भी एक खास जगह बताई गई है जहां अपनी विश रखने से वह सच हो सकती है? यह कोई तंत्र या जादू नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा को संतुलित करने का एक तरीका है. पश्चिम दिशा में मौजूद W4 नाम का ज़ोन एक ऐसी ऊर्जा से जुड़ा होता है, जिसे ‘पुष्पदंत’ कहा जाता है. इस ऊर्जा का काम होता है आपकी मन की बातों को पूरा करना. आइए समझते हैं इस दिशा की अहमियत और उसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

क्या है W4 ज़ोन और पुष्पदंत की भूमिका?
पश्चिम दिशा को वास्तु में कर्म और फल की दिशा माना गया है. इसमें एक खास हिस्सा होता है जिसे W4 ज़ोन कहा जाता है. इसी जगह एक ऊर्जा फील्ड सक्रिय रहती है – जिसका नाम है पुष्पदंत. माना जाता है कि यह ऊर्जा ब्रह्मांड से जुड़ी होती है और जब यह दिशा संतुलित होती है, तो यहां की एनर्जी आपकी सोच और भावनाओं को ब्रह्मांड तक पहुंचाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *