गायक Hansraj Raghuwanshi को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे गए 15 लाख, आरोपी ने खुद को बताया बिश्नोई गैंग का सदस्य

Hansraj Raghuwanshi Death Threat Case: मोहाली. गायक हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। “मेरा भोला है भंडारी” फेम सिंगर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी और 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और गोल्डी बराड़ गैंग से संबंध होने का दावा किया।

पुलिस ने आरोपी की पहचान राहुल कुमार नागड़े के रूप में की है। जानकारी के मुताबिक, राहुल की हंसराज रघुवंशी से पहली मुलाकात उज्जैन के एक मंदिर में हुई थी। इसके बाद उसने गायक के करीब आने की कोशिश की और गायक की शादी में बिना निमंत्रण शामिल होकर स्टाफ से दोस्ती कर सभी के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए।

कुछ समय बाद गायक ने राहुल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिससे वह नाराज हो गया और इस तरह धमकी देने की साजिश रची। आरोपी ने गायक की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में जीरकपुर पुलिस ने राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी और मानव रहित सभी माध्यमों से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और गायक व उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *